मथुरा, मई 30 -- मथुरा, नगर निगम के वार्ड संख्या 37 महोली रोड के बल्देवपुरी एक्सटेंशन में सीवेज पम्पिंग स्टेशन का भूमिगत टैंक के लीकेज की शिकायत पर गुरुवार को महाप्रबंधक (जल) मोहम्मद अनवर ख्वाजा ने जल निगम के अधिकारियों से भूमिगत टैंक का निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान कराने को कहा है। यहां उनको लीकेज की समस्या नहीं मिली है। बताते चलें कि वार्ड 37 बल्देवपुरी के पार्षद राजीव कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि बल्देवपुरी एक्सटेंशन स्थित ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन के सम्पवैल (भूमिगत जलाशय) एवं इसके निकट स्थित पम्प हाउस के सिविल ढांचे में क्रेक है। इससे जल रिसाव हो रहा है। बारिश के समय दबाव अधिक पड़ने पर भी उक्त क्रेक बढ़ सकता है, जिससे सम्पवैल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। यही नहीं उक्त स्थान पर जमीन धंसने से भी हादसे का खतरा बना हुआ है। भूमिगत ट...