सुल्तानपुर, जून 25 -- बल्दीराय। थाना परिसर में मोहर्रम के अवसर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बल्दीराय मंजुल मंयक और थानाध्यक्ष बल्दीराय ने की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने ताजियादारों से अपील की कि ताजिया मानकों के अनुरूप तैयार किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बिजली के तारों जलभराव या अन्य समस्याओं की तत्काल जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया। जिससे समय पर समाधान हो सके। एसडीएम ने ताजिया की ऊंचाई और चौड़ाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में 77 स्थानों पर ताजिया रखा जाता है और लगभग 22 स्थानों पर जुलूस निकलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...