सुल्तानपुर, जून 18 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में बिना पंजीकरण और बगैर दस्तावेज के चल रहे फर्जी हॉस्पिटल और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पारा स्थित हिंद हॉस्पिटल समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां भारी अनियमितताएं पाई गईं। छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल से कोई वैध कागजात नहीं मिले और कई जगह क्लीनिक संचालक मौके से भाग निकले। जिन क्लीनिकों का संचालन दस्तावेजों के बिना पाया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। क्षेत्र के पारा बाजार, वलीपुर, बल्दीराय, बघौना, हलियापुर, बहुंरावा, चकटेरी आदि बाजारों में छापेमारी की गई। टीम में डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. अशोक मिश्रा,चीफ फार्मासिस्ट केके दुबे, विजय कुमा...