सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- बल्दीराय, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गांवों के समग्र विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में मनरेगा, पंचम वित्त आयोग, पेंशन, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, बाल विकास, और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ईमानदारी से कार्य करें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सीएचसी बल्दीराय के डॉक्टर शशि प्रकाश सिंह ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग की अपील की। बीडीओ बल्दीर...