सुल्तानपुर, मार्च 1 -- बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय कस्बे को नगर पंचायत घोषित किए जाने को लेकर क्षेत्रवासी मुखर हो गए हैं। बल्दीराय में तहसील की स्थापना हुए लगभग 6 वर्ष बीत गए हैं, किंतु अभी तक बलदीराय कस्बा पिछड़ा ही है। मुख्यालय के लोग आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें जरूरतमंद सुविधाएं नहीं मिल सकी है। तहसील होने के बावजूद भी विकास की एक भी किरण मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकी है। यहां नगर पालिका बनाने के लिए पर्याप्त आबादी वोटर गांव मौजूद हैं। तहसील मुख्यालय पर बड़ा डाकघर, बाल विकास परियोजना ,कार्यालय विद्युत विभाग, कार्यालय ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना बलदीराय, रजिस्ट्री आफिस, क्षेत्राधिकारी कार्यालय इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय सहित कई सरकारी कार्...