बिजनौर, जुलाई 11 -- हल्दौर। क्षेत्र के गांव बल्दिया के जंगलों में एक गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से आ रही तेज दुर्गंध के चलते युवक व ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव बल्दिया के पास जंगलों में कुछ युवक एक मैदान क्रिकेट खेलने गए थे। मैदान के आसपास से युवकों तेज दुर्गंध महसूस हुई। जब उन्होंने आसपास देखा तो झाड़ियों के पास एक गुलदार का मृत शरीर दिखाई दिया। गुलदार के शरीर से बुरी तेज बदबू फैल रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर वन विभाग के रेंजर महेश चंद्र गौतम ने बताया कि...