विकासनगर, अप्रैल 24 -- विकासनगर, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बल्ती शिया समुदाय ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, जो मानवता के खिलाफ घिनौना कृत्य है। गुरुवार को अंबाड़ी में बल्ती शिया समुदाय के लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पाकिस्तान का पुतला फूंका। बल्ती समुदाय के लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का षडयंत्र हैं, जिसे हम किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे। आतंक के खिलाफ भारत सरकार और सुरक्षा बल पूरी मजबूती से खड़े हैं और देशवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। साथ ही, उन्हों...