आगरा, जून 26 -- श्रावण मास के पावन अवसर पर बल्केश्वर क्षेत्र में 20 जुलाई की शाम मेले का भव्य शुभारंभ होगा। रविवार से ही आगरा के चारों कोनों पर स्थित चारों शिवालयों की परिक्रमा देने के लिए हजारों शिव भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने आएंगे। श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति ने गुरुवार को मेला क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को दिया। मेला समिति के संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल, पार्षद हरिओम गोयल और अध्यक्ष महेश निषाद ने अपर नगर आयुक्त से बल्केश्वर क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई, समुचित विद्युत व्यवस्था, खराब पड़ी लाइटों को सही करवाने, जल भराव से मुक्ति, सड़क मरम्मत, पार्वती घाट पर बैरिकेडिंग तथा परिक्रमार्थियों के स्नान हेतु नलों की व्यवस्था,...