आगरा, जून 18 -- सावन के महीने में दूसरे सोमवार को लगने वाले विशाल बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को अतिथिवन में बल्केश्वर महादेव मेला समिति का गठन कर पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मेले की पहली बैठक में सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि सनातन संस्कृति से जुड़े इस प्राचीन मेले को सेवा और भक्ति भाव से एकजुटता के साथ भव्य, दिव्य और विशाल स्वरूप प्रदान करेंगे। यह घोषणा की गई कि मेले में झूलों की रेट बहुत कम रखी जाएगी, ताकि आम जनता इनका आनंद ले सके। मेले के निर्विघ्न आयोजन के लिए श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति की घोषणा की गई। महेश निषाद अध्यक्ष, कुलदीप बाल्मीकि कार्यवाहक अध्यक्ष, ब्रह्मा गुप्ता व संजय श्रीवास्तव महामंत्री, निखिल गोयल कोषाध्यक्ष, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता मेला प्रभारी, पार्षद मुरारी ...