मिर्जापुर, मई 5 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में सोमवार की भोर चार बजे जौनपुर से सीमेंट उतारकर रीवां जा रहा अनियंत्रित बल्कर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। बल्कर की चपेट में आने से सड़क किनारे गुमटी में सो रहे दुर्जनीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। वहीं गुमटी के बगल में बंधी रामलाल की गाय भी बल्कर की चपेट में आने से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया। वहीं बल्कर चालक मध्य प्रदेश के रीवां निवासी 32 वर्षीय राकेश पटेल को भी पैर में मामूली चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...