सोनभद्र, जून 28 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत लैंको बिजलीघर गेट के सामने शनिवार अपरान्ह हाइवे पर अनियन्त्रित बल्कर ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया। हादसे में लगभग 27 वर्षीय संजय भारती निवासी निकट संत निरंकारी गेट डिबुलगंज की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक जो अनपरा परियोजना में संविदा पर हेल्पर का कार्य करता था दोपहर में लंच कर ड्यूटी पर पुन: साइकिल से बिजलीघर जा रहा था जब यह हादसा हुआ।दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन समेत स्भानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी और चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार और थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने समझाबुझा कर आक्रोश को शांत कराया और शव को हिण्डालकों रेनुपावर मोर्चरी भिजवाया। नेशनल हाइवे 39 की औड़ी से लेकर रेनुकूट के मध्य बुरी तरह ध्वस्त पटरियों ...