सोनभद्र, फरवरी 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी सब स्टेशन के पास नधिरा-बीजपुर मार्ग पर रविवार की देर रात बल्कर और पिकप की टक्कर में पिकप सवार एक युवक की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। पिकप में सवार लोग म्योरपुर से बीजपुर की तरफ जा रहा था। बीजपुर की तरफ से एक बल्कर रविवार की देर रात म्योरपुर की तरफ जा रहा था। बल्कर जैसे ही बभनी बिजली सब स्टेशन केपास पहुंचा, इसी दौरान बीजपुर की तरफ से आ रहे पिकप से टक्कर हो गई। इससे पिकप में सवार 25 वर्षीय रामबाबू पुत्र कृष्णा निवासी राजमिलान टोला मैनहवां थाना बीजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकप में सवार अंजनी कुमार पुत्र राम प्रताप, श्याम लाल पुत्र शंखलाल, अमरधारी पुत्र करीमन, रामरतन पुत्र बाबूराम तथा बबलू पुत्र राम लल्लू निवासी राजमिलान थाना बीजपुर घायल हो गए। टक्कर की...