जहानाबाद, जुलाई 10 -- अरवल निज संवाददाता। बंसी प्रखंड के बलौरा पंचायत में सरपंच पद के उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद 11 जुलाई को मतगणना प्रखंड कार्यालय बंसी में होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मतगणना कराने के लिए बंसी प्रखंड मुख्यालय में दो टेबल बनाया गया है। मतगणना शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। मतगणना कर्मी सुबह 7:00 बजे योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी शामिल है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के मतगणना की मॉनिटरिंग राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा ओसीआर सिस्टम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता से कराई जाएगी। इसके लिए जिला से वरीय पदाधिकारी क...