नई दिल्ली, अगस्त 17 -- अगर आप अगस्त, 2025 में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा मोटर्स आपके लिए बड़ा मौका लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर 85,000 रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज अपने मॉडर्न फीचर्स, स्टाइलिश लुक और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कार के फीचर्स टाटा अल्ट्रोज में 10.25 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा, एयर प्यूरिफायर और 6-एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। एक्सटीरियर भी अब और मॉडर्न हो ...