सीवान, जून 11 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के पियाउर पंचायत के बलेथरी में अष्टयाम सह संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। इस धार्मिक मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल छा गया। कलश यात्रा की शुरुआत गांव स्थित समाधि स्थल से निकल कर जरती माई मंदिर पहुंचा। जहां पंडित राजा पांडेय व अन्य सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय पवित्र दाहा नदी से जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल लाया गया। जहां दो दिवसीय अष्टयाम सह संकीर्तन की शुरुआत की गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। वही डीजे, बैंड-बाजों एवं गाजे-बाजे के साथ यात्रा को भव्य रूप दिया गया। मंगलवार को दिवंगत समाजसेवी राम देनी साह के दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर यात्रा का नेतृत्व स्थानीय संतों...