बरेली, अगस्त 19 -- मीरगंज। बलूपुरा की दो साल से जर्जर पड़ी सड़क कोई भी विभाग अपनी मानने को तैयार नहीं है। इस वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। सोमवार को मीरगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम आईएएस इशिता किशोर के सामने वकीलों ने यह मुद्दा उठाया। इस पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अधिकारी को 15 दिन में इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में होना था, लेकिन किसी कारण उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। इस पर एसडीएम इशिता किशोर और एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान अधिवक्ता नावेद खां ने कहा कि बलुपूरा की सड़क दो साल से जर्जर पड़ी है। इसके निर्माण के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन सड़क नहीं बनी। पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत और...