नई दिल्ली, अगस्त 29 -- टाइट फिटिंग जींस और स्ट्रेट फिट ट्राउजर के बाद अब बैलून पैंट्स वॉर्डरोब में जगह बनाने के लिए आ गई हैं। इनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि रैंप से लेकर लोकल मार्केट तक हर जगह ये नजर आ रही हैं। वैसे भी इस उमस भरे मौसम में कुछ ऐसा पहनने का दिल करता है, जो फैशनेबल के साथ-साथ आरामदायक भी हो। इस लिहाज से आपके लिए ये पैंट बिल्कुल सही विकल्प साबित होंगी। असल में इनकी ढीली-ढाली फिटिंग इन्हें सबका फेवरेट बना रही है। कमर और टखनों पर से कसे और बीच में बिल्कुल ढीली फिटिंग वाली ये पैंट्स देखने में कुछ-कुछ हेरम पैंट्स की तरह लगती हैं।जैसे चाहे स्टाइल करें बैलून पैंट्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन्हें अनगिनत तरह से स्टाइल किया जा सकता है और लगभग सभी अवसरों पर पहना जा सकता है। यही कारण है कि गर्मियों में सबकी फेवरेट कॉटन पायजामा की जग...