देहरादून, मई 2 -- जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी मोहब्बेवाला में आयोजित जिला स्तरीय मिनी और सब-जूनियर बालक और बालिका जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बलूनी स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच स्वर्ण, 10 रजत और तीन कांस्य सहित 18 पदक जीते। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने उन्हें सम्मानित भी किया। समापन समारोह में अर्जुन अवार्डी कैप्टन पदम बहादुर मल्ल,दून बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट,उपाध्यक्ष बीएस रावत, महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री, सचिव अनिल कंडवाल,कोषाध्यक्ष उमेश मौयॅ,अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पदम गुरुंग,एसपायर बॉक्सिंग अकादमी के निदेशक मेजर हरीश कनवाल(सेवानिवृत्त),प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल,बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी भी मौजूद रहे।

ह...