रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी मंगलवार को परिवार समेत परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द ने कहा कि बलूनी अकड़ से नहीं, बल्कि पकड़ से जीते हैं। वे उत्तराखंड के विकास के लिए नए-नए प्रयोग और पहल करते रहते हैं। उनके कार्यों में सूझ-बूझ और दूरदर्शिता झलकती है। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि सदाचार, मर्यादा और आध्यात्मिक दिव्यता का पर्व है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने सदैव राजधर्म और नैतिकता का पालन किया। आज के समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन दिव्य परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं। 'वे इतने शक्तिशाली राष्ट्र के प्रधानमंत्री हैं, पूरा विश्व इस समय भारत की ओर देख रहा है। उन्होंने श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के...