नई दिल्ली, जून 20 -- बईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध के कारण दुनिया भर की चिंता बड़ी हुई है। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, जो कि ईरान से सीमा साझा करता है उसकी चिंता कुछ ज्यादा ही है। दरअसल, पाकिस्तान के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण ईरान की सीमा पर बैठे बलूच उग्रवादी है। उसे डर है कि इजरायल के साथ बढ़ते संघर्ष की वजह से ईरानी शासन अस्थिर हो सकता है, जिसकी वजह से इन उग्रवादियों को मदद मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी इस चिंता को ट्रंप के साथ मीटिंग के दौरान साझा किया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की बैठक के दौरान मुनीर ने इस मुद्दे को उठाया था। कथित तौर पर मुनीर ने इस बात के संकेत दिए कि पाकिस्तान-ईरान सीमा पर मौजूद अलगाववाद...