नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार की नाक में दम कर रखा है। बलूच अकसर बलूचिस्तान से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को निशाना बनाते हैं। बलूच विद्रोहियों ने नसीराबाद जिले में जाफर एक्सप्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के ट्रैक पर ही विस्फोटक लगा दिया गया था। हालांकि धमाका ट्रेन गुजरने के बाद हुआ। पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक शहीद अब्दुल बुल्लो इलाके में रेलवे ट्रैक पर बम लगाया गया था। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। हमले में कोई भी यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। पाकिस्तान रेलवे ने बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर क्वेटा और पेशावर के बीच जाफर एक्सप्रेस की सेवाओं को रविवार से चार दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। कुछ महीने पहले इस ट्रेन पर हुए हमले में 26 लोग...