नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बलूचिस्तान का दमन करते आ रहे पाकिस्तान को संदिग्ध बलूच विद्रोही अपना निशाना बना रहे हैं। लगातार अशांत रहने वाले इस क्षेत्र में शुक्रवार को विद्रोहियों ने मुख्य रेलवे लाइन पर दो बड़े बम धमाके किए। एक बार फिर से उनका निशाना जाफर एक्सप्रेस और कराची जाने वाली बोलन एक्सप्रेस थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह धमाके मुश्फाक और दाश्त इलाकों में हुए। हालांकि, दोनों ट्रेनें इन धमाकों के सीधे चपेट में आने से बच गईं, लेकिन इससे ट्रैक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बलूचिस्तान और पाकिस्तान के तीन अन्य प्रांतों के बीच में रेलवे यातायात ठप्प पड़ गया। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुश्काफ इलाके में हुए धमाके में करीब तीन मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि ...