नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- बॉलीवुड के तीन बड़े खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को एक मंच पर देखना फैंस की लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ये ट्रीट फैंस को हाल ही में मिली जब सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 इवेंट में तीनों खान को एक साथ देखा गया था। ये फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस इवेंट में तीनों एक्टर्स ने इंडस्ट्री और अपने काम को लेकर बात की। लेकिन सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब विवादों से घिर गया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा है।बलूचिस्तान पर सलमान का बयान इवेंट के दौरान सलमान इंडियन सिनेमा की ग्लोबल पहुंच पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई हिंदी फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होती है तो वो सुपरहिट हो जाती है। इतना ही नहीं, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्में भी यहां शानदार बिजनेस ...