कटिहार, मई 14 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ किया गया। बता दें कि प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रवचनकर्ता के रुप में सिद्धपीठ कुप्पाघाट से परमानंदजी महाराज व हरिद्वार से ज्ञानशेखरजी महाराज ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव है। सत्संग में आने वाले ही परमात्मा के कृपा पात्र बनते हैं। सत्संग से ही जीव को वह ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे वह इस संसार के दुखों से छूटकर अनंत सुख को प्राप्त कर सकता है। सत्संग भजन करने वाले को जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है। इसके लिए सच्चे सद्गुरु की शरण में जाकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही मानव को...