आरा, अगस्त 17 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा प्रखंड के बलुआ गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर से तीर्थयात्रियों की बस को समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह के भतीजे धीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जत्थे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रियों को विदा करने के लिए आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरे वातावरण में भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा। समाजसेवी की ओर से यह पहल न केवल धार्मिक भावनाओं को सशक्त कर रही है, बल्कि बड़हरा की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को भी नई दिशा दे रही है। अब तक इस अभियान के तहत एक हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर लौट चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रत्येक जत्था बड़हरा की जनता के दिलों में आस्था और विश्वास की नई रोशनी जगा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...