अररिया, सितम्बर 29 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड के बलुआ सुखसैना गांव स्थित मास्टर अख्तर के दरवाजे से बीते 22 सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर बाइक मालिक मो. अनजर हुसैन साकिन बलुआ सुखसैना ने अज्ञात के विरुद्ध पलासी थाना में केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बाइक मालिक ने कहा है कि बीते 22 सितंबर को गांव के मास्टर अख्तर के दरवाजे पर रखा। उनकी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...