बक्सर, सितम्बर 9 -- हक की लड़ाई क्षेत्र की जनता आज भी कई आवश्यक सुविधाओं से वंचित बिना चढ़ावा व कमीशन कोई काम किसी विभाग में नहीं होता फोटो संख्या-12, कैप्सन- मंगलवार को अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बलुआ बाजार में दूसरे दिन धरना पर बैठे राजद नेता। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बलुआ जवही के बीच पुल निर्माण व निमेज पुल से बलुआ सेमरा संपर्क पथ के निर्माण सहित विधानसभा क्षेत्र की 13 सूत्री मांगों के समर्थन में बलुआ गांव के पास राजद नेताओं द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लेकिन इसमें शामिल होने पार्टी का कोई अन्य नेता नहीं पहुंचा और न हीं कोई अधिकारी ही धरनास्थल पहुंच कर मांगों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रही है जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र क...