सुपौल, जून 25 -- खबर पर संज्ञान ले जांच को पहुंचे विभागीय अधिकारी व ठेकेदार ठेकेदार को जल्द से जल्द योजना पूरी करने और पानी की टंकी लगाने का नर्दिेश बलुआ बाजार , एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की बलुआ पंचायत में हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा था। योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने विभाग व संबंधित ठेकेदार पर सवाल उठाते डीएम से कारवाई करने की मांग की थी। उधर, ग्रामीणों को होने वाली नल जल योजना से परेशानी व शुद्ध पेयजल की इन समस्याओं को हन्दिुस्तान ने 16 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इधर, खबर प्रकाशित होते ही पीएचईडी के अधिकारी हरकत में आए और नल जल की समस्या से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए स्थलीय जांच को बलुआ पहुंचे। जांच के लिए मंगलवार को पहुंचे पीएचईडी के सहायक...