बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। गौर इलाके की ग्राम पंचायत आंबा भुइलापारा के मजरा बलुआ में सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने के विरोध में महिलाओं समेत पांच लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। दबंगई का वीडियो बनाकर किसी ने वॉयरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले भी दबंग पीड़ित व उनके परिवार समेत अन्य की पिटाई कर चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से दोबारा इस घटना को अंजाम दिया। गांव निवासी बुजुर्ग जगलाल ने बताया कि गांव के रहने वाले कुछ लोग मंगलवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ उसकी जमीन पर भी दीवार खड़ी कर रहे थे। विरोध करने पर लाठी-डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव कराने पहुंचे लोगों को भी जमकर पीटा। दबंगों की कारस्तानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 25 अक्तूबर को भी दबं...