सुपौल, नवम्बर 25 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता बलुआ थाना क्षेत्र के वीरपुर-बतनाहा मुख्य मार्ग के पावर ग्रिड के पास मंगलवार सुबह सात बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 70 वर्षीय वृद्ध विशनपुर शिवराम निवासी जनक सिंह की मौत हो गयी। जानकारी मुताबिक जनक सिंह अहले सुबह अपने घर से पैदल ही पावर ग्रिड स्टेशन के पास अपने खेत में लगी मक्का की फसल देखने के लिए गए थे। इसी क्रम में पूरब फुटानी चौक की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से बलुआ की ओर भाग निकला। इधर, टक्कर के बाद जनक सिंह सड़क के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी होकर गिर गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीर की नजर जब जख्मी पर पड़ा तो उन्होंने पहचान लिया और घटना की जानकारी परिजनों की दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने उ...