सुपौल, अगस्त 27 -- ंबलुआ बाजार , एक संवाददाता बलुआ बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिषर में सोमवार की शाम अगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कार्य समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रुद्रानंद झा ने की । बैठक में आस पास के दुकानदार , जनप्रतिनिधि सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग ने लिया । बैठक में पूजा कमिटी के सदस्यों मनोनीत किये जाने व मेला को लेकर वस्तिार से चर्चा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बलुआ निवासी रुद्रानंद झा , सचिव दिनेश पोद्दार ,उपाध्यक्ष अजय मश्रि व कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाश दास को चुना गया । बैठक में विपिन दास , सन्नी झा , मुकेश झा ,मुन्ना साह , रोशन साह ,संजीव पाठक , राजेश ठाकुर , कन्हैया पोद्दार , अरविंद झा , आकाश गौतम , श्याम दास ,पिंटू साह , दुखा साह रुनु झा , शंकर साह के अलावे अन्य लोग मौजूद...