चंदौली, मई 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास खंड के बलुआ टांडा मार्ग पर महुअरकला गांव के पास सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। वहां जलभराव की स्थिति बनी बनी हुई है। जिससे सड़क भी खराब हो गई है। लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। रात में लोग गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। इसके बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। राहगीर और ग्रामीण विगत एक वर्ष से इस परेशानी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महुअरकला गांव में नाली की सफाई नहीं हो रही है। नाली कूड़ा कचरा से पटी है। सफाई के अभाव में नाबदान का पानी बलुआ वाया टांडा मार्ग पर बह रहा है। इस मार्ग से महुअर, हरधन, जुड़ा, विजयी के पूरा, गणेश पूरा, सोनबरसा, टांडा होते हुए लोग दर्जनों गांव से...