मधुबनी, जून 17 -- पंडौल। पंडौल हाई स्कूल मैदान में हाजी खखन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का शुभारंभ किया गया। खेल का उद्घाटन जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.रजा अली, पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। हाजी खखन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मैच पंडौल क्रिकेट टीम व बलुआ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीम के कप्तान के बीच सिक्का उछाल उछाला गया। जिसमें बलुआ ने टॉस जीतकर पंडौल को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में पंडौल क्रिकेट टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गयी। जवाब में उतरी बलुआ की टीम ने 8 ओवर में 87 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। हाजी खखन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रजा अली ने कहा है कि स्वर्...