मोतिहारी, मई 22 -- बलुआ आरओबी, शहर के दो महत्वपूर्ण पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों को आपस में जोड़ता है। बलुआ रेल ओवरब्रिज निर्माण के समय से ही मोतिहारी की सुंदरता और विकास का प्रतीक रहा है। आरओबी निर्माण के बाद नगर प्रशासन ने इस पर स्ट्रीट लाइट लगवाया। इससे आरओबी पर तथा आरओबी के नीचे रात के समय पर्याप्त रोशनी रहती थी। शाम ढलते ही जब रंग-बिरंगी स्ट्रीट लाइटें जगमगाती थीं, तो आरओबी की छटा देखते ही बनती थी। शहरवासी सुबह और शाम यहां टहलने आते थे और रोशनी में सुकून महसूस करते थे। खासकर महिलाएं सुबह चार बजे ही टहलने निकल जाती थीं, क्योंकि तब आरओबी पर पर्याप्त रोशनी रहती थी और वे सुरक्षित महसूस करतीं थी। आरओबी के 75 फीसदी स्ट्रीट लाइट हो चुके हैं खराब: अब स्थिति बिल्कुल विपरीत है। बलुआ आरओबी के चांदमारी तरफ वाले भाग में तो स्थिति और भी भयावह है, जहां...