मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- शहर के सब्जी बाजार के निकट बलुआ आरओबी पर आवागमन खतरे से खाली नहीं है। यहां ट्रैफिक रूल को दरकिनार कर आवागमन बदस्तूर जारी रहता है। इससे यहां आवागमन दुश्वार होता जा रहा है। राजकुमार व अक्षय लाल का कहना है कि चांदमारी से होकर बलुआ आरओबी पर चढ़ना हो या बलुआ आरओबी से चांदमारी की तरफ जाना हो या बलुआ सब्जी बाजार से होते हुए दायें मुड़कर बलुआ आरओबी पर जाना हो,यह स्थल हादसे का केन्द्र बिंदु बनता जा रहा है। इस स्थल पर आवागमन में कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। सुभाषचंद्र सिंह अधिवक्ता का कहना है कि यहां तीन तरफ से वाहनों का आवागमन होता है। चांदमारी से आनेवाले वाहन या तो सीधे आरओबी से होकर सदर अस्पताल की तरफ या कचहरी की ओर जाते हैं। जबकि चांदमारी से होकर आनेवाले वाहनों को बलुआ आरओबी के बगल से होकर बलुआ गोलंबर से मुड...