खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डीएम नवीन कुमार बुधवार को रहीपमुर, बलुआही, बलुआही बस स्टैंड आदि जगहों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यांे की जानकारी प्राप्त की। वहंी उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन हेतु नामांकन फॉर्म (गणना प्रपत्र) भरा है या नहीं, तथा बीएलओ उनके घर आए थे या नहीं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर योग्य मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें और फॉर्म भरवाने में पूर्ण पारदर्शिता एवं तत्परता बरतें। इस मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी आदि भी मौजूद थे। वहंी इसके अतिरिक्त डीएम ने पात्र दिव्यांग, वृद्ध एवं महिला मतदाताओं की विशेष रूप से पहचान कर उन्हें सूची में शाम...