खगडि़या, दिसम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजना के लाभ को लेकर बायोमैट्रिक जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन कराए जाने को लेकर शहर के बलुआही में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद के वार्ड संख्या तीस स्थित बलुआही में आयोजित शिविर में दर्जनों पेंशनधारियों का ऑनलाईन जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन कराया गया।बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि आगामी 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थी अपना जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन संबंधित सीएससी अथवा प्रखंड कार्यालय में करवाएं। जिससे निर्वाध रूप से पेंशनधारियों का सत्यापन हो सके। इधर पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि वार्ड में लगातार पेंशनधारियों को प्रेरित कर निर्धारित समय अवधि तक जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन कराने की अपील की जा रही है। जिससे म...