सहरसा, अगस्त 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआपार के वार्ड संख्या 12 में गुरुवार की रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात में आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। चोरी की लगातार घटना से लोग सकते में: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआपार के वार्ड संख्या 12 मे गुरुवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात और नकद पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने बलुआपार निवासी मो नौशाद के घर में सेंधमारी कर तीस हजार रुपया और लगभग साठ हजार का सोने, चांदी का जेवरात की चोरी कर लिया। मो नौशाद ने बताया कि हर दिन की भांति गुरुवार रात सो गए। सुबह उठे घर का सामान बिखरा था। जांच पड़ता...