मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधुबनी । शहर के वार्ड नंबर 26 बलुआचट्टी मोहल्ले के जनकदुलारी शरण, रश्मी, मेहंदी महतो, रोहित गामी, रमेश पूर्वे, राहुल कुमार, अनिल कुमार ने बताया कि मोहल्ले में नाला ठीक नहीं है। जो नाला है वह आधा अधूरा है। इस वजह से बलुआचट्टी मोहल्ला से सप्ता जानेवाली सड़क पर पानी बहते रहता है। नल जल योजना के तहत मोहल्ले में पाइप तो बिछा लेकिन सभी घरों तक नलजल का पानी नहीं पहुंचा। ओपन नाला के कारण मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। सड़क पर जलजमाव के कारण सफाई कर्मचारी मोहल्ले में कम आते हैं। बलुआचट्टी मोहल्ले से सप्ता रोड में सालोभर जलजमाव के कारण मोहल्ले के लोगों को मलेरिया एवं डेंगू का डर बना रहता है। मोहल्ले में पार्किंग, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है। नगर निगम की ओर से पार्किंग के लिए जगह उपलब...