प्रयागराज, मार्च 15 -- थरवई थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में पुरानी रंजिश में शनिवार कि शाम दो पक्ष भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें एक कि हालत गंभीर बताई गई है। बलीपुर गांव के भोद्दल यादव और अरविन्द पटेल में पुरानी रंजिश है। दोनों पक्षों में होली के दिन से ही विवाद शुरू हो गया, जो शनिवार कि शाम संघर्ष में बदल गया। मारपीट में अरविंद पटेल (38), सतीश पटेल (40), संगीता पटेल (37), सतेन्द्र (45), पवन पटेल (30) और दूसरे पक्ष के भोद्दल यादव सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना कि सूचना पर मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। अरविंद पटेल कि हालत गंभीर देखते हुए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात है। इंस्पेक्टर अरविंद गौतम ...