जहानाबाद, फरवरी 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलीपुर मध्य विद्यालय में पूर्व प्रभारी बुला कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बाजे-गाजे के साथ हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। विद्यालय के शिक्षकों ने बुला कुमारी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया। शिक्षक समुदाय ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनप्रियता और शिक्षण के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। समारोह में प्रखंड के अनेक शिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों (महिला एवं पुरुष) की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और...