कोडरमा, जून 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। शिवपुर स्थित निरंकार बाबा बलि स्थल पर बलि पूजा के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला अब थाने तक पहुँच गया है। बुधवार को दोनों पक्षों ने सतगावां थाना में अलग-अलग आवेदन देकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए। अशोक कुमार द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष के जवाहर प्रसाद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बलि पूजा के आयोजन के दौरान उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हुए थे। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है, वहीं प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...