रायबरेली, फरवरी 26 -- यूपी के रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कुछ दिन पहले 10 साल की बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रिश्तेदार ही निकाला। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तंत्रमंत्र और झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर गड़ा हुआ धन पाने के लालच में बच्चे को मौत के घाट उतारा गया था। ये घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिह्ना ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा गांव के रहने वाले राकेश गौतम के इकलौते 10 वर्षीय बेटे सुधीर कुमार की बीती 18 फरवरी की रात हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को झील मे...