बक्सर, जुलाई 2 -- सिमरी, एक संवाददाता। अब पंचायत के युवाओं को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत के लोगों को अब सभी सुविधाएं पंचायत में ही उपलब्ध होंगी। उक्त बातें बीपीआरओ रोहिणी कुमारी ने बुधवार को प्रखंड के बलिहार पंचायत अंतर्गत नगपुरा गांव में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खुलने से ग्रामीण महिलाओं के साथ ही वृद्धजनों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया ने कहा कि पंचायत में सरकारी भवन उपलब्ध नहीं होने से जनता अब तक इस योजना से वंचित थी। लेकिन, सामुदायिक भवन की मरम्मत के बाद आरटीपीएस काउंटर की सुविधा मिलने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पंचायत में आरटीपीएस की सुविधा उपलब्ध होने से आय, आवास सहित कई तरह के प्रमा...