गोपालगंज, अप्रैल 26 -- - मशाल प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं दोनों छात्राएं, चल रहा इलाज बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि छात्राओं की स्थिति फिलहाल है स्थिर कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के बलिवन सागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को आयोजित मशाल प्रतियोगिता के दौरान दो छात्राएं अचेत हो गईं। दोनों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। अचेत हुईं छात्राओं में 12वीं कक्षा की मनीषा कुमारी और 8वीं कक्षा की शाहीमा खातून शामिल हैं। बताया गया कि प्रतियोगिता के दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण दोनों छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि ...