देवरिया, जुलाई 24 -- प्रतापपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन गांव में करीब 30 साल पहले हुए हत्याकाण्ड में सजा काट रहे सभी 39 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले के आरोपी वाराणसी सेंट्रल जेल में करीब 17 महीने से सजा काट रहे हैं। सजायाफ्ता दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। 18 जनवरी 1995 को तत्कालीन खामपार (अब श्रीरामपुर) थाना क्षेत्र के बलिवन खास गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस विवाद ने तूल पकड़ा व गुटबाजी में बदल गया। इस विवाद को आत्म सम्मान का विषय बनाकर उस समय बिहार में सक्रिय आईपीएफ के कार्यकर्ता भी कूद पड़े। मामला इतना गम्भीर हुआ कि एक पक्ष से हुई फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया था। उस समय पूरे क्षेत्र में ...