टिहरी, नवम्बर 21 -- बूढ़ाकेदार धाम में आयोजित तीन दिवसीय गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलिराज मेले में बीते देर शाम को सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सेमल्याट और लोक गायिका आशा अग्रवाल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक गीतों और पारंपरिक लोकधुनों पर ग्रामीण देर रात तक थिरकते रहे। वहीं मेले में शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न सरकारी विभागों के जागरूकता स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। कृषि, उद्यान, ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, वन विभाग सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। इसी दौरान मंदिर समिति ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मेले की व्यवस्थाओं, सुरक्षा और भक्तों की सुविधा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बै...