मधुबनी, जून 28 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को शौचालय, बिजली, पानी की पर्याप्त सुविधा मुहैय्या करने का दावा करती है, लेकिन बलिराजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में ऐसा नहीं है। स्कूल में शौचालय सुविधा बदहाल रहने से बच्चों और शिक्षकों को काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। स्कूल के प्रभारी एचएम राजदेव शर्मा ने बताया कि स्कूल में जिले के कई वरीय अधिकारी आ चुके हैं। सबो को इस समस्या से अवगत कराया गया है। उसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। शौचालय सुविधा को लेकर एचएम ने यह भी बताया कि उनके स्तर से विभाग को कई बार वस्तु स्थिति से अवगत कराई गई है। विभागीय जेई स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...