जमुई, दिसम्बर 19 -- झाझा, नगर संवाददाता प्रखंड के हथिया पंचायत अंतर्गत बलियो गांव से झाझा बारास्ता उलाय नदी में बालू उठाव रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि बलियो घाट पर बालू उठाव के कारण बलियो सहित अन्य कई गांवों के लोगों को झाझा आने-जाने में नदी पर बिना पुल के बालू में ही बने नदी के रास्ते से गुजरने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने नदी पर बने रास्ते पर बालू उठाव रोकने की मांग जिला प्रशासन से की है। ग्रामीण रंजीत कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार तांती, जयप्रकाश आर्य, आसिफ खान आदि ने वहां बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि बलियो गांव सहित दर्जनों अन्य गांवों को जाने के लिए बलियो घाट से गुजरी उलाय नदी पर कोई पुल नही है। इसकीं मांग दशकों से की जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों को न...