बरेली, अक्टूबर 10 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन पर गर्डर लॉचिंग का कार्य होगा। इस कारण 12 अक्तूबर तक यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया गया है। इस बीच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा। ब्लॉक के कारण बरेली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मार्ग परिवर्तन - 09, 11, 12 अक्तूबर-15084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-इंदारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। - 09, 11, 12 अक्तूबर-04090 आनंद विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। - 09 एवं 10 अक्तूबर-15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी। - 09 अक्तूबर-04095 पाटलिपुत्र-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवा...